महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभायेगा: प्रियंवदा सिंह जूदेव, राज्य महिला आयोग

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जुदेव के बड़ी बहु प्रियंवदा सिंह जूदेव सहित राज्य महिला आयोग की पांच नवनियुक्त सदस्यों ने गुरुवार को आयोग में कार्यभार ग्रहण कर लिया. कार्यभार ग्रहण करने के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे. प्रियंवदा सिंह जूदेव के साथ महासमुन्द की सरला कौशरिया, बलौदा की लक्ष्मी वर्मा, सुकमा की दीपक सोरी और दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी ने भी कार्यभार ग्रहण किया.

इस अवसर पर प्रियंवदा सिंह जुदेव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, आर्थिक रूप से आत्म निर्भरता और उनके अधिकारों की रक्षा करना राज्य महिला आयोग का लक्ष्य है. उन्होंने राज्य महिला आयोग का दायित्व सौपने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि उन पर विश्वास करते हुए जो भी दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी. इस अवसर पर डीडीसी उमा सिंह, सुनीता रोशन, मुन्नी गुप्ता, कमला निराला, रंजना तिडू, आकाश गुप्ता, 3 सिन्हा, अमित साय, अभिषेक गुप्ता, विक्रांत कश्यप, सेंह, प्रकाश गुप्ता, विजय गुप्ता मौजूद रहे.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: सावित्री बाई ने बदली अपनी किस्मत, बन गई लखपति, बिहान योजना से जुड़कर की आम और नाशपाती की खेती

Advertisements
Advertisement