मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई के बीच होगा. अंबानी परिवार 28 से 30 मई के बीच साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित करेगा.
इससे पहले खबरें आई थीं कि अप्रैल लास्ट में अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन रखा गया है. यह महज एक अफवाह थी. खबरें ये भी आई थीं कि अनंत और राधिका की शादी लंदन में होगी. हालांकि, यह बात भी गलत निकली. शादी कहीं और नहीं बल्कि मुंबई में ही होगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
*अनंत की शादी से रिलेटेड ये दो खबरें फेक निकलीं*
• पहले यह कहा गया कि अनंत-राधिका की शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में होगी.
• उसके बाद यह कहा गया कि अप्रैल लास्ट यानी 28 से 30 तारीख के बीच सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा.
सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली से जुड़े क्लोज लोग ही पहुंचेंगे. इसमें सलमान, शाहरुख और आमिर खान के पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा रणबीर कपूर भी पत्नी आलिया के साथ पहुंच सकते हैं. जाहिर है कि रणबीर, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं. बच्चन फैमिली के भी पहुंचने के पूरे आसार हैं.
सदर्न फ्रांस देश-विदेश के लोगों के लिए पर्यटन का प्रमुख क्षेत्र है. ये जगह अपने आकर्षक तट, सुंदर नीले समुद्र और खूबसूरत शहरों के लिए जाना जाता है. यहां मुख्य रूप से क्रूज शिप टूरिज्म काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. लोग दूर-दूर से आकर यहां क्रूज शिप पर पार्टी करते हैं. अगर किसी व्यक्ति को यहां के किसी साधारण क्रूज शिप पर पार्टी करनी है, तो उसे 500 से 1000 डॉलर यानी लगभग 84000 हजार रुपए खर्चे करने होंगे.
सदर्न फ्रांस वाइन की मेकिंग के लिए भी जाना जाता है. यहां की बनी शराब देश-विदेश में बहुत फेमस है. साउथ फ्रांस को फ्रेंच रिविएरा भी कहा जाता है. सदर्न फ्रांस का कला, साहित्य और ऐतिहासिक रूप से भी बड़ा महत्व है. प्रसिद्ध कान शहर भी सदर्न फ्रांस में ही स्थित है. यहां हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल आयोजित होता है.
इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन रखे गए थे. ये फंक्शन तीन दिन (1 मार्च से 3 मार्च) तक चले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्री-वेडिंग फंक्शन में 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. अनंत को जामनगर से विशेष लगाव है, इसलिए ये फंक्शन वहां स्थित रिलायंस टाउनशिप में रखे गए थे.
इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना और एकॉन ने भी यहां परफॉर्म किया था. बिजनेस, राजनीति और बॉलीवुड जगत के लगभग सारे बड़े लोगों का यहां जमावड़ा था. अंबानी फैमिली ने लोकल लोगों के लिए एक भोज का भी आयोजन कराया था. इसमें करीब 51 हजार लोगों को खाना खिलाया गया था. इसे अन्न सेवा का नाम दिया गया था.