Left Banner
Right Banner

पुलिस ने दंगा नियंत्रण को लेकर किया जबरदस्त रिहर्सल, खुद एसएसपी ने संभाला मोर्चा

उत्तर प्रदेश :  इटावा में दंगा नियंत्रण को लेकर पुलिस के द्वारा आज रिहर्सल का आयोजन किया गया.जिसमें पुलिसकर्मियों को बताया गया कि अगर दंगा होता है तो किस तरीके से उससे निपटना है और उस पर कैसे काबू पाना है.

पुलिस ने दंगा नियंत्रण को लेकर किया अभ्यास

इटावा जिले में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.ड्रिल के दौरान आँसू गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस, वाटर कैनन व अन्य का प्रयोग करने की विधि बताकर रिहल्सल कराया गया .

साथ ही थानाध्यक्ष भरेह सुश्री प्रीती सेंगर द्वारा भी एन्टीराइट गन चलायी गई. ड्रिल के रिहर्सल से पुलिस बल को आने वाले आगामी त्योहार व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी.यहां मॉक ड्रिल के द्वारा पुलिस के द्वारा दिखाया गया कि कुछ लोग सड़क पर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं.इस दौरान पुलिस के द्वारा उनको समझने का कोशिश किया जाता है. प्रदर्शन कर रहे दंगाई समझने को तैयार नहीं होते हैं तो फिर उनके ऊपर पानी की बौछार की जाती है.जिसके बाद दंगे पर पुलिस काबू पाती है.

एसएसपी बोल देंगे से निपटने के लिए हमारे पुलिस तैयार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जो मॉक ड्रिल किया गया है वह दंगा नियंत्रण पर काबू पाने के लिए किया गया है. इस मॉक ड्रिल में 10 पार्टियां बनाई गई थी.

जिसमे लाठी पार्टी, आंसू गैस पार्टी, LIO टीम, फोटोग्राफी टीम के साथ अन्य टीम को इसमें जोड़ा गया था.यहां ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया क्योंकि दंगे के दौरान कहीं किसी की छत पर कोई ऐसा सामान ना रखो जिससे दंगे के वक्त उसका इस्तेमाल किया जाए. इसको भी देखा गया.वही हमारे जनपद में 5 ड्रोन कैमरे मौजूद हैं जिसकी मदद से देंगे पर काबू पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement