दिन में गर्मी, रात में उमस, कब मिलेगी सुकून की नींद? मौसम विभाग ने बताई ये बात

रायपुर : दिन की लंबाई ज्यादा होने और वातावरण में मौजूद जलवाष्प रात का न्यूनतम तापमान लुढ़कने नहीं दे रहा है. अभी दिन की तुलना में रात को उमस भरी बेचैनी ज्यादा महसूस हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बड़ा बदलाव होने के लिए कुछ दिन और इंतजार नहीं करना पड़ेगा.मानसून की विदाई प्रदेश से हो चुकी है, मगर नमी की मात्रा अभी बनी हुई है, जिसकी वजह से उमस परेशानी का सबब बना हुई है.

नमी की मात्रा में कमी आने के लिए उत्तरी हवा का प्रदेश में प्रवेश होना, साथ ही दिन की लंबाई भी कम होना जरूरी है. अभी रात की अवधि कम है, जिसके कारण मौसम ठंडा नहीं हो पा रहा है और जलवाष्प ने जमीन की गर्माहट को रोके रखा है.बुधवार को भी प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.राजधानी में हल्के बादल रहे और कभी-कभी धूप भी अपनी तेजी महसूस कराती रही.मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी एक अवदाब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम- मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है.

 

Advertisements
Advertisement