दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने पांच यात्रियों से 45 iPhone 16 जब्त किए हैं, जिन्हें भारत में तस्करी के जरिये लाने की कोशिश की जा रही थी. अधिकारियों के अनुसार, ये यात्री अमेरिका और हांगकांग से दिल्ली पहुंचे थे और अपने सामान में छिपाकर इन महंगे फोन को भारत लेकर आए थे.
पकड़े गए फोन्स की कीमत 44 लाख
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कस्टम विभाग ने बताया, ‘एयर इंडिया की फ्लाइट AI 104 से वॉशिंगटन से दिल्ली आए एक यात्री के पास से 37 iPhone 16 बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 44 लाख रुपये है, इसके अलावा, हांगकांग से आए चार यात्रियों के सामान से 08 और iPhone 16 बरामद किए गए हैं.’
मोबाइल तस्करी के मामले में यह कार्रवाई दिल्ली के कस्टम विभाग के हाल के बड़े मामलों में से एक हैं. इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में, कस्टम अधिकारियों ने अलग-अलग घटनाओं में पांच यात्रियों से 42 iPhone 16 Pro Max फोन जब्त किए थे.
एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग
कस्टम विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से साफ है कि एजेंसी भारत में महंगे आईफोन्स की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव एक्शन ले रही है. बता दें कि महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तस्करी में संलिप्त लोग अक्सर नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर कई बार उनकी चालाकी काम नहीं आती है और वो कस्टम अधिकारियों के हाथों पकड़े जाते हैं.
भारत में iPhone जैसे महंगे स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ी है, और इनकी तस्करी करने वाले लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में तेजी से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.