एक दिन पहले लापता युवती का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली:   सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली गांव के समीप शुक्रवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई.

युवती की पहचान डेवढिल गांव निवासी 22 वर्षीय प्रियंका उर्फ नीलू के रूप में हुई, जो एक दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला.

शुक्रवार को जब शव रेलवे ट्रैक पर मिला, तो परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. प्रियंका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे परिवार में शोक और कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisements
Advertisement