दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज सुनाई देने से हड़कंप मच गया. यहां सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर धमाके की आवाज सुनाई दी है. धमाके के बाद धुएं का गुबार देखा गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल को टीम पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि एक्सपर्ट को बुलाया गया है. वही बता पाएंगे कि धमाका किस चीज से और कैसे हुआ है. आग लगने की आशंका के चलते घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है.
Delhi: Dog squad, bomb squad and IGL team arrives at near the CRPF school in Sector 14, Rohini where the explosion occurred and started their investigation https://t.co/UByj7Ik7IR pic.twitter.com/273EIckiZA
— IANS (@ians_india) October 20, 2024
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. जांच के लिए मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी घटना की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए. सुबह-सुबह धमाके की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल वाले इलाके को फिलहाल सील कर दिया गया है. जांच की जा रही है.
सुबह हुआ धमाका
दिल्ली पुलिस ने बताया कि रोहिणी के प्रशांत विहार में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास धमाका रविवार सुबह करीब 7:40 पर हुआ. उन्हें सूचना सुबह 7:47 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ है. जानकारी मिलते ही एसएचओ/पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी.
धमाके से दुकान और कार के शीशे टूटे
धमाके से पास की दुकान और वहां खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.