Left Banner
Right Banner

रामगोपाल यादव ने बुलडोजर नीति को बताया गलत, तेज प्रताप आज करेंगे नामांकन

उत्तर प्रदेश :  सैफई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने तेज प्रताप यादव के नामांकन को लेकर कहा कि आज उनके द्वारा नामांकन दाखिल किया जाएगा.वही करहल की जनता उनको भारी वोटो से जिताने का काम करेगी.

आज नामांकन दाखिल करेंगे तेज प्रताप यादव

करहल विधानसभा उपचुनाव सीट पर समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है जो कि आज अपना नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर दाखिल करेंगे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सैफई में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उनके नामांकन के दौरान भारी संख्या में भीड़ रहेगी.

भीड़ को आने के लिए मना किया गया है लेकिन फिर भी भीड़ उनके नामांकन में शामिल जरूर होगी। वही उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर हमारी तैयारी तेजी के साथ शुरू हो गई है.यहां करहल विधानसभा सीट पर जनता भारी वोटो से तेज प्रताप यादव को जीतने का काम करेगी.

रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

बहराइच में हुई हिंसा के मामले में यूपी सरकार के तरफ से लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाये जाने के फैसले पर कोर्ट से आई रोक को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है कि मैं तो शुरू से ही इसके खिलाफ रहा हूं.बुलडोजर नीति असंवैधानिक, अवैधानिक, गैर कानूनी मानता हूं.वहीं जम्मू कश्मीर में हुए हमले के मामले में कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरीके से फेलियर है.

वहां कोई दिन ऐसा नहीं जाता है जब हमारे देश की जवान शहीद ना होते हो.वहीं भाजपा के तरफ से करहल विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी का नाम घोषित न किए जाने को लेकर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह बात तो बीजेपी वालों से पूछो उन्होंने अपने प्रत्याशी को अभी तक क्यों नहीं उतारा.वही आगे उन्होंने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है.

Advertisements
Advertisement