Left Banner
Right Banner

समरजीत सिंह का खुलासा: गुना में पेट्रोल पंप पर हुई बड़ी धोखाधड़ी!

मुम्बई की प्रसिद्ध सूफी गायिका समरजीत सिंह रंधावा एक बार फिर से सुरर्खियों में है,इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए मध्यप्रदेश के गुना एडमिनिस्ट्रेशन पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और जुलाई माह में उनके साथ हुए घटनाक्रम को दृष्टिगत रखते हुए उनके पुराने मामले पर ध्यान देने की बात कही है.

आपको बता दे 27 जुलाई को सूफी गायिका समरजीत सिंह मुम्बई से अपनी कार के द्वारा कानपुर जा रही थी,जहां रात लगभग 11.30 बजे उन्होंने गुना जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में स्थित राधेश्याम फीलिंग स्टेशन से पेट्रोल भरवाया,लेकिन कुछ देर बाद नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर उनकी गाड़ी अचानक बंद पड़ गई, चालक के द्वारा कार निर्माता कम्पनी से सम्पर्क किया गया,कम्पनी के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन कार की जांच की तो उन्हें पता चला कि, डीजल के स्थान पर कार में पानी भर दिया गया.

समरजीत सिंह ने तुरंत डायल-100 को फोन लगाया. पुलिस ने रंधावा और उनके चालक के साथ पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर तफ्तीश की तो पता चला कि गाड़ी में डीजल की बजाए पानी भर दिया गया था.

समरजीत सिंह ने चांचौड़ा थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत की थी,जिसके आधार पर चाचौड़ा पुलिस ने पंप संचालक संतोष मीना के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था.साथ ही पेट्रोल पंप से जांच के लिए नमूने लेकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया था.

लेकिन हाल ही में समरजीत को पता चला है कि,उक्त पेट्रोल पंप बगैर जांच रिपोर्ट और बगैर किसी समझौते के ही दोबारा से खोल दिया गया है,जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए एक वीडियो शेयर किया है,जिसमे वे पूर्व में उनके साथ घटित हुए घटनाक्रम के बारे में बताते हुए कह रही है कि,मेरे साथ हुए घटनाक्रम के बाद एडमिनिस्ट्रेशन ने मेरा साथ दिया था.

लेकिन अब उनके द्वारा भी लापरवाही बरती जा रही है,मुझे सूचना मिली है कि,संबंधित का पेट्रोल पंप खोल दिया गया बगैर कोई कार्रवाई किए हुए ही में अपने आपको बड़ा ही ठगा हुआ और असहज महसूस कर रही हु,मेरा एडमिनिस्ट्रेशन से निवेदन है कि कृपया इस मामले पर भी ध्यान दीजिए.

Advertisements
Advertisement