अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह की प्रेम कहानी अब एक नई चुनौती का सामना कर रही है. दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन सरकारी नियमों और दस्तावेजी प्रक्रिया में उलझ गए हैं. अंजू, जो पहले अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थीं, अब भारत लौट आई हैं. वहीं नसरुल्लाह ने भारत आने के लिए भारत एंबेसी में आवेदन किया था, लेकिन मैरिज सर्टिफिकेट न होने के कारण उन्हें अभी तक अनुमति नहीं मिली है.
नसरुल्लाह ने अंजू से निकाह करने के बाद कोर्ट में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अदालत ने उन्हें अंजू की एनओसी लाने को कहा है. एनओसी मिलने के बाद ही उनका सर्टिफिकेट ऑनलाइन हो सकेगा और तब जाकर उन्हें भारत आने की अनुमति मिल सकेगी. पाकिस्तान में निकाह के दौरान अंजू और नसरुल्लाह को कीमती तोहफे मिले थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अंजू फिलहाल दिल्ली में अपने बच्चों के साथ रह रही हैं और नौकरी कर रही हैं. उन्होंने अपने पति अरविंद से तलाक के लिए कोर्ट में केस किया हुआ है. वहीं, नसरुल्लाह का कहना है कि वह भारत में अंजू के साथ रहना चाहते हैं और उनके बच्चों को भी अपनाने के लिए तैयार हैं. अंजू एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने के साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग का काम भी करती है. खुद की कंपनी बनाकर कारोबार कर रही हैं. अंजू भिवाड़ी से शिफ्ट होकर दिल्ली में एक किराए का फ्लैट में अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही हैं. दोनों बच्चों को अंजू की मां संभालती हैं.
नसरुल्ला ने बताया कि वो भारत आना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने भारत एंबेसी में अप्लाई किया. लेकिन कुछ दस्तावेजों के चलते उनको अभी तक अनुमति नहीं मिली है. दरअसल उनका मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन नहीं हुआ है. मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने के लिए नसरुल्लाह पाकिस्तान की कोर्ट में पहुंचे. न्यायालय ने नसरुल्ला से अंजू की एनओसी लाने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा नसरुल्लाह ने कहा कि उनकी पहली पसंद भारत है. अगर भारत में उनका रहने की अनुमति मिलती है. तो वो अंजू के साथ भारत में रहना चाहते हैं.