चंदौली में सनसनीखेज वारदात! प्रेमिका से मिलने गया युवक, पीट-पीटकर हुई हत्या

 

चंदौली :  बलुआ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में प्रेमी को प्रेमिका से मिलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला यह है कि हृदयपुर गांव का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए फुलवरिया गांव गया था, जहां प्रेमिका के रिश्तेदारों ने उसे पकड़ लिया और निर्दयतापूर्वक पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक युवक इंटर का छात्र बताया जा रहा है.

इस घटना के संबंध में बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement