त्योहार का सीजन शुरू हो गया है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इसकी तैयारियों में जुट गया है. कोई शॉपिंग कर रहा है तो कोई घर को सजा रहा है. ऐसे में अगर आपको गार्डनिंग का शौक रखते हैं और दीपावली पर अगर आप अपने बगीचे में खिले हुए फूल भगवान की पूजा में अर्पित करना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. नवंबर का महीना फूलों के पौधों के लिए बेहद खास होता है. इस मौसम में थोड़ी सी अतिरिक्त देखभाल से आप अपने पौधों को खूबसूरत फूलों से लाद सकते हैं. इस सीजन में गुड़हल, गेंदा, गुलाब से लेकर सदाबहार फूलों का समय होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से अपने पौधों को हरा-भरा और हेल्दी बना सकती हैं. आइए जानते हैं कि पौधों के लिए कौन से घोल हैं बेस्ट.
नीम का तेल
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पौधों में कई बार कीड़े लग जाते हैं, जिससे पूरा पौधा खराब हो जाता है. अगर आप फूल के पौधों को कीटों से दूर रखना चाहती हैं, नीम का तेल बेस्ट है. इसकी मदद से आप बिना बाजार गए घर पर फटाफट पेस्टिसाइड स्प्रे बनाकर तैयार कर सकती हैं.
ऐसे बनाएं नीम तेल से कीटनाशक स्प्रे
पौधों के लिए कीटनाशक स्प्रे बनाने के लिए एक बोतल में 2-3 बूंद नीम का तेल डालें.
अब इसमें एक लीटर पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें.
मिक्स करने के बाद इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर छिड़कें.
बता दें यह घोल पौधों में लगने वाले कीड़ों और फंगस से दूर रखेगा.
इस घोल को पौधों के पत्तों और डंठल पर हफ्ते में एक बार स्प्रे करें.
दूध से बनाएं फर्टिलाइजर
फूलों के पौधों के लिए आप दूध से फर्टिलाइजर बना सकते हैं. अगर आपके बगीचे में लगे फ्लावर प्लांट में कम फूल आ रहे हैं, तो आप दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. चलिए जानते हैं दूध से कैसे बनाएं फर्टिलाइजर.
दूध में मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन, पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
बता दें ये तत्व फूलों की कलियों को मजबूत बनाने के साथ फूलों को खिलने में मदद करता है.
पौधों पर मिल्क फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच दूध मिलाकर घोल तैयार करें.
अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों के पत्तों पर महीने में एक बार स्प्रे करें.
अंडे के छिलके से बनाएं हेल्दी खाद
अंडे के छिलके में कैल्शियम, पोटेशियम और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों के लिए फायदेमंद होता है.
यह पौधों की वृद्धि को बढ़ाने के साथ फूलों को खिलने में मदद करता है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए अंडे के छिलकों को सुखाकर पीस लें.
अब इस पाउडर को पानी में मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें.
इसके बाद इस घोल को छानकर पौधे पर महीने में एक बार इस घोल का छिड़काव करें.
खाना बनाने वाले तेल का करें स्प्रे
पौधों को हेल्दी रखने के लिए आप अपने बगीचे में खाना बनाने वाले तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं.
इसके लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच खाना बनाने वाला तेल मिलाकर एक घोल बनाकर तैयार करें.
अब इस घोल को पौधों के पत्तों पर महीने में एक बार स्प्रे करें.