राजस्थान के ब्यावर जिले से अनोखा मामला सामने आया है. जिले के विजयनगर में चोर घरों में घुसकर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा है. इलाके में पिछले 3 महीने से हो रही चोरी से महिलाएं परेशान हो गई हैं. इसके अलावा चोर को पकड़ने के लिए क्षेत्र वासियों अपने मकान की छतों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए हैं. कैमरे में अज्ञात सरफिरा भी कैद हो गया है, जो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराते दिख रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर पहले सभी ने चुप्पी साधी थी, लेकिन जब कई घरों में इस तरह की चोरी की घटना सामने आई तब सब ने मिलकर विजयनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बताया कि विजयनगर स्थित टांक गली के लोगों का कहना है कि बीते करीब 3 महीनों से उनके घरों में महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी हो रहे हैं, जिसकी वजह से वो परेशान हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द से मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
छतों से घर में घुसता है चोर
पुलिस ने बताया उन्होंने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वह चोर को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही इलाके के सीसीटीवी भी चेक किए हैं, जिसमें वह चोर नजर भी आया है. मोहल्ले के लोगों ने इस चोर को पहचानने की कोशिश की, लेकिन वह इस इलाके का नहीं है. लोगों का कहना है कि वह छतों से होकर घरों में घुसता है और अंडर गारमेंट्स चुरा ले जाता है.
महिलाओं में बैठ गया है डर
पुलिस ने बताया कि चोरी की वजह से महिलाओं के दिल में एक डर सा बैठ गया है.उन्होंने कहा कि इलाके की महिलाओं का कहना है कि वह छत पर अकेले जाने से डर रही हैं. साथ ही दिन भर घरों में दरवाजा बंद रख रही हैं. महिलाओं को डर है कि चोर किसी पर हमला न कर दे. साथ ही कहीं किसी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए.