लखीमपुर खीरी में तेंदुए का आतंक जारी, फिर गाय को बनाया शिकार

लखीमपुर खीरी :  धौरहरा वन रेंज में तेंदुए की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है. मंगलवार को गांव अचरौरा के आसपास तेंदुआ देखा गया. तेंदुए ने एक छुट्टा गाय को मार डाला.

Advertisement1

लखीमपुर खीरी के ईसानगर क्षेत्र के गांव अचरौरा में तेंदुए ने एक छुट्टा गाय को निवाला बनाया. वहीं जटपुरवा और बजहा संकल्पा गांवों के आसपास भी तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. सूचना पर वन विभाग की टीम ने निगरानी शुरू कर दी है.

धौरहरा वन रेंज में तेंदुए की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है. वन विभाग एक तेंदुए को पकड़ता है, तो दूसरा वारदात कर दहशत फैला देता है.

आज सुबह ईसानगर थाना क्षेत्र के अचरौरा गांव में घाघरा नदी के किनारे तेंदुए ने छुट्टा गाय का शिकार किया.

20 दिन पहले भी किया था गाय का शिकार 

गांव जटपुरवा के गोआश्रय स्थल में करीब 20 दिन पूर्व तेंदुए ने हमलाकर एक गाय को मार डाला. एक माह पहले इसी गांव के किसान की बछिया भी दबोच ले गया था. वन विभाग ने हाल में ही पिंजरा लगाकर धौरहरा के जोगी बाबा स्थान से नर तेंदुए को पकड़ कर दुधवा जंगल में छोड़ा था.

दोबारा से फिर तेंदुआ देख जाने पर ग्रामीणों में भय व्याप्त है. क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि गांव अचरौरा में तेंदुए द्वारा गाय के मारने की सूचना है. जटपुरवा और बजहा संकल्पा में भी टीम निगरानी कर रही है. ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Advertisements
Advertisement