मुसलमानों ने हिन्दू धर्म अपनाया, महिलाएं भी बनीं सनातनी, परवीन को पल्लवी, हैदर को हरि नाम मिला

इंदौर में मुस्लिम समुदाय के आठ लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर उन्हें विधि विधान से सनातन धर्म में शामिल किया गया। इन लोगों में इंदौर के खजराना इलाके का एक नागरिक है और बाकि सभी मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। घर वापसी करने वाले इन सात लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हिन्दू धर्म के बारे में पूरी जानकारी जुटाने और अध्य्यन करने के बाद ही इन्होंने हिन्दू धर्म में प्रवेश लिया।

 

विश्व हिन्दू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ इन लोगों की घर वापसी कराई गई। खजराना मंदिर आने के पूर्व इन सभी को पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और 10 प्रकार के स्नान से पवित्र कराया। इसके बाद भगवा वस्त्र धारण करवा कर खजराना मंदिर लाया गया।

हैदर ने हरि नाम अपनाया
मुख्य रूप से परवीन बी को पल्लवी, इरफान को ईश्वर, गफ्फार को गोविंद, मोहम्मद यूनुस को मोहनलाल, रुकैया बी को रुक्मिणी, हैदर को हरी और तमन्ना का नामकरण तन्नू किया गया है। खजराना के हैदर से हरि बने शख्स ने बताया सनातन धर्म से बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म सभी धर्मों का आदर करता है इसी बात से प्रभावित होकर मैंने यह धर्म अपनाया है।

धर्म परिवर्तन के बाद मिलीं धमकियां
रि ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ लोग मुझे अपशब्द भी कह रहे हैं। मुझे पता है मेरा निर्णय बिल्कुल सही है। मैंने पूरी तरह सोच समझकर ही यह फैसला लिया है।

 

Advertisements
Advertisement