Left Banner
Right Banner

यात्रियों से भरी बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, ड्राइवर की हुई मौत

 

मध्य प्रदेश : सीहोर  जिला मुख्यालय से निकले इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित सैकड़ाखेड़ी पर आज सुबह 9 बजे के करीब गंभीर हादसा हो गया,  सूरत से भोपाल जा रही बस खड़े ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में ट्रक की स्टेपनी बदल रहे ड्राइवर की मौत हो गई है.

 

जानकारी के अनुसार इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित सैकड़ाखेड़ी पर ट्रक ड्राइवर वाहन को साइड में लगाकर स्टेपनी बदल रहा था, ट्रक ड्राइवर को क्या मालूम था कि आज की सुबह उसकी आखिरी सुबह है, स्टेपनी बदलने के दौरान ही सूरत से भोपाल जा रही यात्री बस अचानक ट्रक में जा घुसी और ट्रक ड्राइवर उसकी चपेट में आ गया, इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.

मची चीख पुकार

मालूम हो कि सूरत से भोपाल जा रही बस में करीब 40 यात्री सवार थे. हादसा घटित होते ही चीख पुकार मच गई. सडक़ से निकल रहे अन्य राहगीर मदद के लिए पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारने लगे. इस हादसे में करीब 30 यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने ही पुलिस भी पहुंची, घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisements
Advertisement