मध्य प्रदेश : छतरपुर जिले में प्रेम विवाह की एक अनोखी कहानी सामने आई है.यहां छतरपुर के युवक और कोटा राजस्थान की युवति ऑनलाइन गेम लूडो खेलते -खेलते एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हुए की युवती अपना सब कुछ छोड़कर छतरपुर आ गई.
और न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने उन दोनों का विवाह करा दिया. दरअसल छतरपुर का अमन अग्रवाल और कोटा राजस्थान की प्रियंका सैनी 2 साल पहले ऑनलाइन गेम लूडो खेलते -खेलते एक दूसरे के करीब आ गए, दोनों में बातचीत होने लगी. और अमन प्रियंका से मिलने राजस्थान भी गया उसके परिजनों से भी मिला ,लेकिन वहां प्रियंका के परिजनों ने अमन के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जैसे- तैसे अमन जान बचाकर वापस छतरपुर आया, उसने एसपी छतरपुर एसपी कार्यालय में अपने साथ हुई घटना का शिकायती आवेदन भी दिया था. पर कोई कार्यवाही नही हुई . क्योंकि उस समय प्रियंका नाबालिग थी और अब जब वह 18 साल 3 माह की हुई तो उसने अपना सच्चा प्यार निभाते हुए अपना घर बार छोड़ा और छतरपुर आ पहुंची जहां पर न्यायालय परिसर में अधिवक्ता रवि पांडे व अन्य अधिवक्ताओं ने दोनों की शादी करवा दी.
न्यायालय परिषर में ही दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाया और अमन ने प्रियंका की मांग भरकर उसे अपनी जीवन संगिनी बना लिया. इस विवाह से अब दोनों खुश नजर आ रहे हैं, अधिवक्ताओं ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं.