1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां, लेकिन आवेदन सिर्फ 87 लाख, क्या है सरकारी जॉब साइट का सच?

देश में जो भी नौजवान नौकरी चाहते हैं, उसके लिए सरकार ने एक जॉब पोर्टल शुरू किया हुआ है. लेकिन अब इसी रोजगार पोर्टल से जुड़ा हुआ डेटा सामने आया है, जो काफी रोचक है. नेशनल करियर सर्विसेस (NCS) के आंकड़े दिखाते हैं कि इस पोर्टल पर करीब 1.09 करोड़ नौकरियां लिस्ट हुईं, लेकिन आवेदन बहुत कम आए.

Advertisement1

एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और सरकार रोजगार के मुद्दे को लेकर विपक्ष के सवालों का सामना कर रही है. वहीं दूसरी तरफ नेशनल करियर सर्विसेस के ये आंकड़े रोजगार को लेकर एक अलग ट्रेंड दिखा रहे हैं. आखिर इसके मायने क्या हैं?

NCS का डेटा दिखाता है कि वित्त वर्ष 2023-24 के तहत पोर्टल पर कुल 1,09,24,161 वेकेंट लिस्ट की गईं. जबकि पोर्टल पर रजिस्टर्ड जॉब सीकर्स में से महज 87,27,900 लोगों ने ही इन नौकरियों के लिए अप्लाई किया. इस तरह पोर्टल पर लोगों ने उपलब्ध जॉब्स के मुकाबले कम आवेदन किया.

NCS का डेटा इस ओर भी इशारा करता है कि इस साल पोर्टल पर पिछले साल के मुकाबले जॉब की लिस्टिंग भी 214 प्रतिशत ज्यादा देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2022-23 में इस पोर्टल पर 34,81,944 जॉब्स लिस्ट हुई थीं.

अगर पिछले साल के मुकाबले इस साल जॉब के लिए आवेदन करने वालों की संख्या देखें तो इसमें 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 2022-23 में महज 57,20,748 लोगों ने जॉब्स के लिए आवेदन किया था.

NCS के डेटा के मुताबिक 2023-24 में सबसे ज्यादा 46,68,845 वेकेंसी फाइनेंस एंड इंश्योरेंस सेक्टर में आईं. इसके बाद सपोर्ट सेक्टर में 14,46,404 और सिविल एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 11,75,900 जॉब वेकेंसी रहीं.

NCS को सरकार ने देश में उपलब्ध हर तरह की जॉब्स का डेटाबेस बनाने के लिए तैयार किया है. प्राइवेट सेक्टर के प्लेयर्स भी इस पोर्टल पर अपनी जॉब वेकेंसी लिस्ट कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement