पहले तो सियासत में कुर्सी का लड़ाई देखने सुनने को मिलती थी और अब सरकारी ऑफिस भी कुर्सी का टकराव होने लगा है. सतना की कोटर नगर परिषद अध्यक्ष और महिला इंजीनियर के बीच जगह और कुर्सी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि महिला इंजीनियर कुर्सी और टेबल ऑफिस के गार्डन में रखकर कामकाज करने लगीं. तस्वीरें सामने आईं तो मामला मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियां बन गया.
सतना के कोटर नगर परिषद में अध्यक्ष और महिला इंजीनियर के बीच चैंबर और कुर्सी के टकराव का मामला सामने आया है. दरअसल, नगर परिषद अध्यक्ष राजभान सिंह और महिला इंजीनियर प्रियंबदा सिंह से पहले ही खटापटी चल रही थी. मामले ने तूल तब पकड़ लिया, जब इंजीनियर प्रियंबदा सिंह ऑफिस में उनका चैंबर और कुर्सी न होने की बात कहते हुए ऑफिस परिसर गार्डन में टेबल-कुर्सी रखकर कामकाज करने लगीं. तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने नगर परिषद अध्यक्ष और इंजीनियर के बीच चल रही तनातनी आम हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अब गॉर्डन में रखी ली टेबल और कुर्सी
महिला इंजीनियर प्रियंबदा सिंह ने कहा कि कार्यालय में काम करने का कहीं स्थान नहीं है. इसलिए वह टेबल और कुर्सी गार्डन में रखकर काम कर रही हैं. वहीं इस मामले में जब नगर परिषद अध्यक्ष राजभान सिंह ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि इंजीनियर महिला होने का नाजायज फायदा उठाते हुए पूरा ऑफिस अपने हिसाब से चलाना चाह रही हैं. वहीं प्रभारी सीएमओ पूजा द्विवेदी घटनाक्रम से अपने आपको अनजान होना बता रही हैं.
अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठती थीं महिला इंजीनियर
बता दें कि कोटर नगर परिषद कोटर में बीजेपी के राजभान सिंह अध्यक्ष हैं और प्रियंबदा सिंह इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों एक ही कक्ष में बैठते थे. महिला इंजीनियर कभी-कभी अध्यक्ष की कुर्सी पर भी बैठ जाती थीं, जिसका पार्षदों ने विरोध भी किया था. इस बात को लेकर काफी समय मनमुटाव हो गया था, फिर बैठक व्यवस्था को लेकर वाद-विवाद होने लगा, जो अब सार्वजनिक हो गया है. मामले के सुर्खियां में आने के बाद महिला इंजीनियर और नगर परिषद अध्यक्ष अपनी-अपनी बात कह रहे हैं.