जसवंत नगर : राजस्थान राज्य के जिला धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव कांटर पुरा की रहने वाली किशोरी के पिता की कुछ समय पूर्व मौत हो जाने के बाद से नाना के साथ रहती थी लेकिन मौसी के घर जाखन गाँव में लगभग दो माह पूर्व से आकर रुकी हुई थी 20 अक्टूबर दिन रविवार को मौसा के घर पर मौसा की डांट से छुब्ध होकर कि फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
मौसा ने किशोरी के शव को यमुना नदी में फेंक दिया था पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से किशोरी का शव यमुना नदी से बरामद कर लिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताते चलें कि राजस्थान राज्य के धौलपुर जनपद में गाँव कांटरपुरा राजाखेड़ा की रहने वाली मृतका किशोरी की मां सिंटी देवी पत्नी रामभजन ने छोटी बहन सरिता के पति सत्यभान पर अपनी पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि 14 वर्षीय किशोरी अंजली पिछले दो माह से अपनी मौसा-मौसी के यहां बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाखन गांव में रह रही थी उसके द्वारा फोन पर किसी से बातचीत को लेकर विवाद हुआ था और मौसा द्वारा डांट डपट दिया था.
जिस कारण मौसा के कहे अनुसार अंजली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. और मौसा उसके शव को बोरी में रखकर घर से 5 से 6 किलोमीटर दूर पूछरी गाँव के पास ले जाकर शव रखी हुई बोरी को बालू मिट्टी समेत भरी हुई बोरी में रखकर ऊपर से पल्ली द्वारा गठरी बांध कर पुंछरी गांव से आधा किलोमीटर दूर यमुना नदी में फेंक दिया था.
मृतका किशोरी अंजली की माँ की सूचना पर पहुंची बलरई थाना पुलिस व एसडीआरएफ लखनऊ की सी कंपनी के कमांडर उप निरीक्षक अनुपम कुमार ने यमुना नदी में लगातार दो दिन में करीब कई किलोमीटर की रेंज में मृतका के शव की खोजबीन कराई हालांकि पाँचवे दिन 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार की दोपहर बाद मृतका किशोरी के शव को यमुना नदी में फेंके जाने वाले स्थल से कुछ दूरी पर ही बरामद कर लिया गया है.
इस संबंध में बलरई थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मृतका के मौसा पुलिस हिराशत में है और अब शव मिल गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही जानकारी प्राप्त हो पाएगी कि किशोरी ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है पुलिस द्वारा दोनों पहलुओं पर जाँच की जा रही है शव का उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है.
वहीँ सूत्रों का कहना है कि किशोरी की हत्या कर रात के अंधेरे में मृतका के शव को बालू व मिट्टी के साथ बोरी में पैक करके एक वाहन में रखकर करीब 5 से 6 किलोमीटर दूर पुंछरी गांव के निकट लाकर यमुना नदी में डाल दिया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.