जशपुर: बरडांड गांव में जल जीवन मिशन की सफलता, 248 घरों में पहुंचा नल का पानी, ग्रामीणों की जीवनशैली सुधरी, बीमारियों में आई कमी

हर घर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले के ग्राम बरडांड में घर-घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है. इस मिशन के तहत ग्राम बरडांड के कुल 248 परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिया गया है. घर पर पानी आने से सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक चलाए जा रहे घर-घर पानी मेरे गांव की कहानी अभियान के अंतर्गत उनके द्वारा ग्राम बरडांड का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की योजना सुचारू रूप से कार्य कर रही है. बरडांड ग्राम का हर घर जल प्रमाणिकरण भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा चुका है. योजना के आने के पहले ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए कुआँ एवं हैण्डपंप पर निर्भर थे. जिनका पानी जांचा हुआ न होने के कारण जल जनित बीमारियां जैसे उल्टी, दस्त, हैजा इत्यादि होने का खतरा बना रहता था.

जल जीवन मिशन की योजना क्रियाशील होने के बाद से पानी जाँच कर उपयोग में लाया जा रहा है. जिससे जल जनित बीमारियां में काफी कमी आई है. इस योजना बारे में ग्रामीणों से बात करने पर खुशी जाहिर करते हुए बताते हैं कि जल जीवन मिशन के द्वारा हमें दिन में 2 बार लगभग 2 घंटे तक पानी मिलता है. जो पुरे परिवार के लिए पर्याप्त है एवं पीने के लिए वे सब नल का ही पानी का उपयोग करते हैं. बरडांड में लगभग एक साल से योजना क्रियाशील है एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. अब गांव की पानी की समस्या पूर्णता समाप्त हो चुकी है.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर के दूरस्थ तोरा गांव में स्वास्थ्य शिविरः गर्भवती महिलाओं और वृद्धों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

Advertisements
Advertisement