डीएपी खाद को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के दावे फेल, किसान परेशान

जसवंतनगर : क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत देखी है रही है जहां पिछली वर्ष सहकारी समिति जसवंतनगर तथा कृभको सेंटर पर 20 हज़ार से ज्यादा बोरिया किसानों को बांटने के लिए आई थी वही इसी वर्ष लगभग 3 हज़ार बोरिया बाटी गई है जिसके चलते आलू की बुआई प्रभावित हो रही है तथा सेंटरों पर मारामारी देखी जा रही है.

सहकारी समिति जसवंत नगर की प्रभारी प्रियंका यादव ने बताया पिछले वर्ष यहां पर लगभग 10 हज़ार से ज्यादा बोरिया खाता धारकों को वाटने के लिए आई थी इसी वर्ष लगभग 1200 वोरिया अभी तक आई है लगभग एक सप्ताह बीत गया है खाद यहां पर नहीं आई है.

इसी प्रकार क्रभको सेन्टर के केंद्र के प्रभारी अमित यादव ने बताया की पिछले वर्ष यहां पर 15 हज़ार बोरियां किसानों को बांटने के लिए आई थी परंतु अभी तक यहां पर 2100 वोरिया ही यहां पर आई है. लगभग 25 दिन पूर्व यहां पर खाद की बोरियां बांटी गई थी उसके बाद यहां पर खाद नहीं आई है किसान लगातार चक्कर काट रहे हैं।
रही है.

 

Advertisements
Advertisement