Left Banner
Right Banner

गुना में प्रेमिका के लिए साजिद बना शेखर,हिंदू रीति रिवाज़ से रचाई शादी_देखे वीडियो

 

मध्यप्रदेश :  गुना में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है,जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए अपना धर्म बदलकर उससे हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई और साजिद से शेखर बन गया,जिसके वीडियो हिन्दू संगठन ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किए है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गुना में रहने वाले मुस्लिम युवक और हिंदू युवती का है,जो इंदौर से एक साथ गायब हुए थे,जिन्हे शनिवार को पुलिस राजस्थान से पकड़कर गुना लेकर आई और एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दोनो के बयान लिए गया,जहां युवती ने युवक के साथ रहने की जिद की,जहां मौजूद युवती और युवक के परिजनों के साथ हिन्दू संगठन के लोग भी मौजूद थे.

जिन्होंने युवक से कहा कि,यदि युवती तुम्हारे लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार है तो क्या तुम उसके लिए धर्म परिवर्तन नहीं कर सकते,इसके बाद साजिद ने शेखर बनकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ युवती की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाकर उससे शादी करली.

गौरतलब है कि,गुना की रहने वाली काजल और साजिद के बीच प्रेम प्रसंग था,इसी के चलते काजल के माता पिता ने उसे इंदौर में उसकी मौसी के यहां भेज दिया था,लेकिन कुछ दिनों पूर्व ही इसकी भनक साजिद को लगी और वो अपने दो दोस्तों को लेकर इंदौर पहुंचा और युवती को लेकर फरार हो गया.

परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने उन्हें राजस्थान के बारा जिले से ढूंढ निकाला और शनिवार को गुना ले आई,जहां दोनो की रजामंदी के बाद साजिद ने शेखर बनकर काजल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी की.जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे है.

Advertisements
Advertisement