लखीमपुर खीरी में तेंदुए का आतंक जारी! धूसाखुर्द में घर में घुसकर बछिया को घसीटा

लखीमपुर खीरी:  धौरहरा वन रेंज में तेंदुए की दहशत खत्म नहीं रही है. धूसाखुर्द घोसियाना में एक तेंदुआ घर में घुसकर बछिया को दबोच ले गया. मृत बछिया गन्ने के खेत में मिली.

Advertisement1

लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज के धूसाखुर्द घोसियाना में एक बार फिर तेंदुए ने हमला किया है. तेंदुआ किसान के घर में घुसकर बछिया को दबोकर गन्ने के खेत में ले गया। शुक्रवार रात ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने गांव में कॉम्बिंग शुरू कर दी है. वहीं इलाके में तेंदुआ होने से ग्रामीणों में दहशत है.

धरहरा वनरेंज के धूसाखुर्द घोसियाना में एक माह तक शांत रहे तेंदुए ने फिर से शिकार करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार की देर रात तेंदुए ने किसान अब्दुल हसन के घर में घुसकर खूंटे से बंधी बछिया को खींच ले गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में कॉम्बिंग शुरू कर दी.

Advertisements
Advertisement