लखीमपुर खीरी में बिजली का खंभा गिरने से मची अफरा-तफरी! राहगीरों में दहशत

लखीमपुर खीरी : रविवार शाम मोहम्मदी मार्ग के किनारे पीएचसी के निकट लगा बिजली का जर्जर खंभा अचानक गिर गया। इससे राहगीरों में अफरा तफरी मच गई.

नगर के सदर चौराहे से चंद कदमों की दूरी मोहम्मदी मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट एलटी और हाई टेंशन लाइन का खंभा अचानक गिर गया. इससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। एक ही खंभे पर एलटी और हाईटेंशन लाइन के तार चढ़े हैं.

सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने फीडर नंबर दो की विद्युत आपूर्ति बंद कराकर लाइन व खंभे को ठीक करना शुरू किया है. एसडीओ नीलाक्ष मनोस ने बताया कि पोल नीचे से गल गया था. वेल्डिंग कराकर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। अगले दिन दूसरा खंभा लगाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement