इटावा : इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर जेपी गार्डन से आईटीआई की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर अवैध मिट्टी खनन के चलते मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा अतिक्रमण से लोग परेशान हो रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रशासन का एक तरफ मिट्टी माफिया में भय का माहौल तो दिखाई दे रहा है. लेकिन रात को अंधेरे का फायदा उठाकर लाखों रुपए की अवैध मिट्टी के खनन को करने के बाद शहर के नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर अंधेरे का फायदा उठाकर लाखों रुपए की मिट्टी को सर्विस रोड पर डंफर से डंप कर दिया जाता है.
ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी को अपने स्थान तक पहुंचाने का काम किया जाता है. इन सब के बीच नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोग और सर्विस रोड से निकलने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वही मिट्टी से किए गए अतिक्रमण की वजह से एक्सीडेंट जैसी घटना घटित ना हो जाए जिसके चलते लोग बचते बचाते हुए निकलने को मजबूर हैं. वही सर्विस रोड पर मिट्टी के ढेर की वजह से धूल मिट्टी का भी सामना करना पड़ रहा है.