इटावा में कोबरा ने घर में बनाया डेरा! वन विभाग ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश :  इटावा में वन विभाग की टीम के द्वारा गांव की पेड़ पर निकले एक जहरीले सांप को पकड़ने का काम किया गया. बताया गया की जहरीले सांप का नाम कोबरा है जिसकी लंबाई 4 फीट के करीब थी. जहरीला सांप पकड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पेड़ की डाली पर सांप ने बना लिया था अपना बसेरा

इटावा जिले में सैफई इलाके के ग्राम लरखोर में रहने वाले अशोक शर्मा के घर के अंदर एक नीम का पेड़  है. यहां एक कोबरा सांप ने अशोक के घर पर अपना डेरा बना लिया था और यहीं पर रहने लगा था.

सांप कई बार देखा गया लेकिन अचानक से इधर-उधर चला जाता था. जिसके बाद सांप दिखाई नहीं देता था. वही आज कुछ लोगों के द्वारा जहरीले सांप को पेड़ की डाली पर देखा गया. जिसके बाद आसपास के और घर में रहने वाले लोग काफी डर गए और उन्होंने पुलिस टीम को सूचना दी.

जंगल में छोड़ा गया पकड़ा गया सांप

घर अंदर मौजूद पेड़ पर जहरीला सांप निकालने की सूचना जैसी ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. यहां वन विभाग की टीम सांप को पेड़ पर पकड़ने की कोशिश करती है .

लेकिन सांप चकमा देकर इधर से उधर दूसरी डाली पर पहुंच जाता है। काफी देर तक ऐसा लगातार होता है लेकिन बाद में वन विभाग की टीम के द्वारा जहरीले सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया. सांप को लेकर बताया गया कि इसकी लंबाई 4 फीट थी और यह कोबरा सांप था. वहीं पकड़े गए सांप को जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा गया. सांप पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Advertisements
Advertisement