कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी. जस्टिस शुभेंदु सामंत की कोर्ट की सुनवाई जब यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम हो रही थी, तभी अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा. सुनवाई के दौरान ऐसा आपत्तिजनक वीडियो देखकर कई लोग हैरान रह गए. फिर अचानक से स्ट्रीमिंग बंद कर दी गई. हाई कोर्ट की सुनवाई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ये चूक कैसे हो गई, ये जांच का विषय है.
चूंकि कलकत्ता हाई कोर्ट में अभी छुट्टी है. इसलिए अवकाश पीठ में सुनवाई चल रही है. सोमवार को जस्टिस शुभेंदु सामंत की कोर्ट में रूम नंबर-7 में इसी तरह सुनवाई चल रही थी. तभी अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा. सुनवाई के दौरान ऐसा आपत्तिजनक वीडियो देखकर कई लोग हैरान रह गए. आनन-फानन में लाइव स्ट्रीमिंग को बंद करना पड़ा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आईटी सेल की तरफ से की जाएगी कार्रवाई
हाई कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, हाई कोर्ट के आईटी सेल की ओर से कार्रवाई की जाएगी. आम तौर पर जब कोई हैक होता है तो पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. हालांकि, अभी तक पास के हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मामले में यह भी जांच की जा रही है कि हाई कोर्ट के किसी कर्मचारी की लापरवाही तो नहीं थी.
जब सुप्रीम कोर्ट का चैनल हो गया था हैक
बता दें कि एक महीने पहले आरोप लगे थे कि सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब पेज हैक हो गया है. आरजी टैक्स मामले की सुनवाई का वीडियो रातों-रात आधिकारिक यूट्यूब चैनल से ‘गायब’ हो गया. उस घटना में सुरक्षा की बड़ी खामी सामने आई थी. सुप्रीम कोर्ट का चैनल ही नहीं मिल पाया. एक वीडियो पर क्लिक करने पर दूसरा वीडियो खुल गया. इस बार कलकत्ता हाई कोर्ट में भी ऐसा ही हुआ. इसे लेकर सवाल उठ रह हैं.