जंगल में सजी थी 52 पत्ती की मैफिल, जुआरी पकड़ाए

डोंगरगढ़: आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस ने जुआ के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. आज डोंगरगढ़ और मोहारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम बंबोड के सुनसान जंगल में छिपकर 52 पत्ती खेल रहे जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचा.

पुलिस ने मौके से चिरौंजी, देवा लहरें,विकास कोसरे, मेवा राम बंजारे, तारीख खान,धर्मेंद्र यादव को ताश के पत्तों, पैसे, मोबाइल और वाहनों के साथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये जुआरी काफी समय से इस जंगल में जुआ खेलने का धंधा चला रहे थे और पुलिस की नजरों से बचने के लिए अक्सर ठिकाने बदलते रहते थे.

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है.

Advertisements
Advertisement