उत्तर प्रदेश : इटावा में एक बार फिर से पुलिस गरीब असहाय लोगों के बीच में पहुंचकर उनको दिवाली का गिफ्ट देती हुई दिखाई दी. दिवाली का गिफ्ट मिलने के बाद लोगों ने पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया.
गरीबों को दिवाली का उपहार देने पहुंची पुलिस
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इटावा पुलिस हर साल दिवाली की मौके पर गरीबों के बीच पहुंचकर उनके साथ दिवाली मनाने का काम करती रही है. ऐसा ही कुछ अबकी बार दिवाली पर भी देखने को मिला. जहां दिवाली के मौके पर जगह-जगह पर पुलिस गरीब असहाय लोगों के पास में पहुंची जहां पर उनको दिवाली से जुड़े उपहार दिए गए.
दिवाली गिफ्ट मिलने के बाद खिल उठे चेहरे
उसराहार थाने के मंसूर अहमद गरीब असहाय लोगों के बीच में पहुंचे. मोमबत्ती, फुलझड़ी, दीये और मिठाई देने का काम किया गया. चकरनगर के क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा और सहसों जरूरतमंद लोगों के बीच में पहुंचकर उनका दिवाली से जुड़ा सामान दिया. पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर जनता ने पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया. इस दौरान अलग-अलग थानों में पुलिस टीम के द्वारा गरीब असहाय लोगों की मदद की जा रही.