गुजरात: पोरबंदर के समुद्री इलाके से 163 किलो ड्रग्स जब्त, 2 पाकिस्तानी भी गिरफ्तार, लगातार दूसरे दिन पकड़ी गई ड्रग्स

इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने लगातार दुसरे दिन सोमवार को अरब सागर की भारतीय सीमा में 163 किलो ड्रग्स जब्त की है. टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 2 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है. ड्रग्स का यह जत्था मछलियों की आड़ मे छिपाकर लाया जा रहा था.

Advertisement

इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत रविवार को पोरबंदर के समुद्र तट से 600 किलो ड्रग्स जब्त की थी. इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है. टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 14 पाकिस्तानी पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया है.

कुछ दिनों पहले गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं. उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही हैं.

Advertisements