मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, कर्ज के चंगुल से बाहर निकालेंगे इस देश की इकोनॉमी

भारत में अपने कारोबार का सिक्का जमाने के बाद अब मुकेश अंबानी अफ्रीका में भी अपने पंख फैला रहे हैं. वह अफ्रीका के एक देश की इस तरह मदद करने जा रहे हैं कि उससे उस देश की पूरी की पूरी इकोनॉमी कर्ज के चंगुल से बाहर आ जाएगी. मुकेश अंबानी यहां की बैंकिंग और इंटरनेट की दिक्कत को दूर करने जा रहे हैं.

दरअसल मुकेश अंबानी अफ्रीका के घाना की मदद करने की योजना बना चुके हैं. ये देश पूरी दुनिया में अपनी कॉफी के लिए मशहूर है, लेकिन इस समय कर्ज संकट का सामना कर रहा है. मुकेश अंबानी यहां हाई-स्पीड ब्रॉडबैंक नेटवर्क डेवलप करने पर काम कर रहे हैं, ताकि यहां के बैंकिंग सिस्टम को सपोर्ट मिल सके.

सस्ते में उपलब्ध कराएंगे 5G कनेक्टिविटी

घाना, मुकेश अंबानी की मदद से अपने यहां पहला 5G नेटवर्क लॉन्च करने जा रहा है. इससे वहां ना सिर्फ हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध होगा, बल्कि डेटा की कॉस्ट भी कम होगी. इससे देश में इकोनॉमिक गतिविधियों को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

नेक्स्ट जेन इंफ्रा कंपनी ने शुक्रवार से ही यहां पर देश का पहले 5G नेटवर्क की सर्विस देना शुरू किया है. घाना के कम्युनिकेशंस और डिजिटाइजेशन मंत्री उर्सुला ओवुसु एकुफुल ने इसकी जानकारी दी.

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो नेक्स्ट जेन इंफ्रा कंपनी को ट्रेनिंग देगी. साथ ही ये बात शेयर करेगी कि कैसे रिलायंस जियो ने भारत में सफलता हासिल की. मुकेश अंबानी ने साल 2016 में सितंबर महीने में रिलायंस जियो को लॉन्च किया था. आज ये सब्सक्राइबर बेस के हिसाब से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.

घाना में बढ़ेगा बिजनेस और इकोनॉमी करेगी ग्रोथ

देश की इकोनॉमी को बेहतर बनाने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट पर फोकस करना घाना की नई कोशिश है. घाना की अर्थव्यवस्था भारी कर्ज के बोझ तले दबी है. ईटी की एक खबर के मुताबिक जुलाई के महीने घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो एड्डो ने 50.3 करोड़ डॉलर की एक लोन योजना शुरू की थी. इसमें छोटे और मझोले उद्योगों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है, क्योंकि यही बिजनेस घाना की जीडीपी में 70 प्रतिशत का योगदान देते हैं.

Advertisements
Advertisement