बिना पैसे मिठाइयां नहीं मिलने पर दबंगों ने बोला हमला, पुलिस जांच में जुटी

भरथना.इटावा : भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज पाली बंबा पुलिया के निकट शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे एक दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी डंडों लात घूंसों से एक मिष्ठान विक्रेता की दुकान पर अचानक हमला बोल दिया,जिसमें मिष्ठान विक्रेता किशन चंद उर्फ गुड्डन 50 बर्ष पुत्र किशन गोपाल को बुरी तरह पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया.

जबकि दुकान पर सहयोग कर रहे भाई श्रीचन्द उर्फ रेनू 42 बर्ष पुत्र किशन गोपाल,भतीजा लव कुमार 15 बर्ष व आकाश उर्फ कुश 12 बर्ष पुत्रगण श्रीचन्द को पीट-पीटकर चोटिल कर दिया. मिष्ठान विक्रेता और उसके परिजनों के साथ दबंगों द्वारा दिन दहाड़े की जा रही मारपीट को देख आस पास के दुकानदार बचाने पहुंचे जिसपर दबंग आम जनता पर हमलावर हो जिसपर पूरे इलाके में अफरा तफरी के बीच भगदड़ मच गई.

घटना की सूचना पर पुलिस को मौके पर आता देख सभी दबंग भाग पाते इस बीच पुलिस का सहयोग करते हुए जनता ने भाग रहे एक दबंग को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस के सुपर्द कर दिया। और पुलिस ने लहूलुहान गम्भीर घायल गुड्डन को इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया.

घटना स्थल पर घायल श्रीचन्द और उसके घायल बेटे लव कुमार ने बताया बीती रात्रि दो दबंग शराब के नशे में उनकी दुकान पर बिना पैसे जबरन मिष्ठान लेने आए थे,मना करने पर रात्रि में मामूली कहा सुनी के बाद दबंग सुबह देख लेने की धमकी देकर चले गए थे,जिसके तहत एक दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला बोलकर उनके साथ जमकर मारपीट की.
घायलों ने दबंगों पर लूटपाट का आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग बीते एक दिन पूर्व मिष्ठान बिक्री की रखी नगदी और एक मोबाइल फोन भी लूट ले गए हैं.

घटना के सम्बन्ध में कोतवाल प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया मिष्ठान खरीद के दौरान दोनों पक्षों के मध्य मारपीट का विवाद हुआ है, लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई है,फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और दबंगों की शिनाख्त कर तलाश कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement