धमतरी में बेकाबू गुंडों का कहर, गौरा गौरी विसर्जन के दौरान युवक की हत्या, एक की हालत गंभीर

धमतरी: बेखौफ बदमाशों का कहर धमतरी में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भीड़ भाड़ वाले इलाके में बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों के हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकी दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गौरा गौरी विसर्जन के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

चाकूबाजी में एक की मौत, एक हालत गंभीर: चाकूबाजी की घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको रायपुर रेफर किया गया. रेफर किए जाने के तुरंत बाद एक की मौत हो गई. घटना के बाद से वार्ड के लोगों में भारी गुस्सा है. वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो भी रिकार्ड हुआ है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोई कोशिन नहीं की.

सुभाष वार्ड में पसरा मातम: स्थानीय लोगों को कहना है कि जिस शख्स की मौत हुई और जो घायल है दोनों सुभाष नगर वार्ड के रहने वाले हैं. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement