लखीमपुर में अज्ञात लोगों ने किसान की फसल काटी, मामला दर्ज

लखीमपुर: पढुआ गांव निवासी राजू मौर्य के साढे तीन बीघा खेत में लगी लहलहाती केले की फसल को बीती रात किन्हीं अज्ञात लोगों ने काट डाला है . पीड़ित किसान ने कार्रवाई को लेकर थाना पुलिस को तहरीर दे दी है.

तहरीर में किसान राजू मौर्य ने बताया है कि गांव के पश्चिम उसके साढे तीन बीघा खेत में केले की फसल लगी थी जिसे शुक्रवार रात्रि गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिशन काट डाला है. सुबह जब वह खेत पर फसल देखने गया तो केले की कटी फसल देखकर वह दंग रह गया. इस संदर्भ में एसओ निराला तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई फसल काटने वाले आरोपी जल्द ही दबोचे जाएंगे.

Advertisements
Advertisement