हरदोई मल्लावां क्षेत्र में एक युवक के लिए हरदोई पुलिस मसीहा बनकर सामने आई. यहां बाइक फिसलने से एक युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे मृत समझा, रात्रि गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों ने उसकी जान बचाने का प्रयास शुरू किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इंस्पेक्टर अनिल सैनी, चालक रितेश कुमार और कांस्टेबल अमित की सडक पर अचेत पड़े घायल युवक पर नजर पड़ी. सिपाही रितेश कुमार ने तत्काल युवक का हार्ट पंप करना शुरू किया. सिपाही रितेश का प्रयास सार्थक हुआ और घायल मोइन की सांसें वापस लौटी. इसके बाद पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मोईन को लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ में इलाज के बाद मोइन स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया है.
हरदोई पुलिस द्वारा युवक की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग पुलिस के इस सराहनीय कार्य जमकर तारीफ रहे हैं. वीडियो में रितेश कुमार युवक का हार्ट पंप करते हुए दिखाई दे रहे हैं और काफी कोशिश के बाद घायल युवक की जान बची. मोइन के लिए पुलिसकर्मी किसी मसीहा से कम नहीं साबित हुए.