भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बेटे ने अपने ही घर में आग लगा दी. घटना की वजह काफी हैरान करने वाली है. इस घटना के बाद मां ने अपने बेटे के खिलाफ उतई थाने में केस दर्ज कराया है.
उतई में आगजनी: आगजनी की घटना उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पतोरा की है. उतई टीआई विपिन रंगारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यहां लक्ष्मी श्रीवास रहती है. उसके दो बेटे हैं. रविवार शाम को लक्ष्मी अपने घर पर थी तभी उसका बड़ा बेटा तरुण श्रीवास शराब के नशे में घर पहुंचा और मां से शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा. मां ने रुपये ना होने की बात कहकर टाल दिया और अपने मायके गांव अकलोरडीह चली गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने घर में लगाई आग: मां के रुपये नहीं देने से नाराज शराबी बेटे ने घर में आग लगा दी. आग लगाने की सूचना महिला के छोटे बेटे लोकनाथ श्रीवास ने फोन पर अपनी मां को बताई. जिसके बाद महिला घर पहुंची. इस दौरान छोटे बेटे और पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की. आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद नगर सेना की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.
मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत: टीआई ने बताया कि महिला ने उतई थाने में अपने बड़े बेटे के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कराया है. घटना में करीब तीन लाख रुपये का सामान जलकर खाक होने की बात कही जा रही है. घर में आग लगाने के बाद आरोपी बेटा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.