Left Banner
Right Banner

Stock Market Crash: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट… सेंसेक्‍स 1000 अंक टूटा, Nifty भी धराशायी! बिखरे ये 10 स्‍टॉक

अचानक आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कारोबार की शुरुआत के दौरान ही शेयर बाजार दबाव में दिख रहा था, जिसके बाद अब सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट आई है. Sensex 79,713.14 पर खुला था, लेकिन अब 1000 अंक टूटकर 78,719 पर आ चुका है. इसी तरह Nifty सोमवार को 24,315.75 अंक पर खुला था, लेकिन अब 313 अंक टूटकर 23,990 पर कारोबार कर रहा था.

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहे थे, जबकि सिर्फ 4 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.39 फीसदी की है. वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट सनफार्मा के शेयरों में 3 फीसदी की हुई है. देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries के शेयर भी 2.64 फीसदी टूट चुके हैं, जिस कारण मार्केट में और दबाव बढ़ा है.

इन सेक्‍टर्स में भारी गिरावट
सेक्‍टर्स की बात करें तो सभी क्षेत्रों में गिरावट जारी है. मीडिया सेक्‍टर में 2.66 फीसदी और ऑयल एंड गैस सेक्‍टर में 2.47 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं इसके बाद फाइनेंस, ऑटो, बैंक और कंज्‍यूमर सेक्‍टर में भी गिरावट हावी है. इन सभी सेक्‍टर्स में गिरावट के साथ ही निवेशकों का बड़ा नुकसान होता हुआ दिख रहा है.

बिखर गए ये 10 शेयर
बड़ी शेयरों में गिरावट की बात करें तो RIL, Adanin Port, sunpharma, Tata Motors जैसे हैवीवेट शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट हुई है.
इंडियन ऑयल के शेयर 5 फीसदी, बजाज ऑटो के शेयर 4.30 फीसदी, हीरोमोटोकॉर्प के शेयर 3.8 फीसदी गिरे हैं.
हिंदुस्‍तान जिंक 4 फीसदी, HPCL के शेयर 3.82 फीसदी और PVR 6%, चेन्‍नई पेट्रो कॉर्प 5.49 फीसदी और ब्‍लू स्‍टार 5 फीसदी टूटा है.

Advertisements
Advertisement