Left Banner
Right Banner

झलोखर गांव में गंदगी के कारण बीमारियों का प्रकोप,स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

 जसवंतनगर : क्षेत्र का गाँव झलोखर गन्दगी के कारण मलेरिया और वायरल जैसी बीमारी से ग्रस्त है. बीमारी फैलने का कारण इस गांव में सफाई न होने से लोगो की हालत यह है कि दर्जनों मरीज इटावा और आगरा में जाकर इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव की कोई खैर खबर नहीं ली गई है.

 

गांव में फैली गंदगी को लेकर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर शिकायत की गई थी. इसके साथ अधिकारियों से गांव की स्थिति का हाल और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी शिकायत की है.मगर कोई स्वास्थ्य टीम फिर भी गांव नही पहुंची है.

इन दिनों लोग झोलाछाप डॉक्टर के साथ साथ प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज करा कर जैसे तैसे इन संचारी रोगों से संघर्ष कर रहे हैं. गांव के बीमार लोग बुखार ग्रस्त लोगों में बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं. बताया गया है कि कई बीमार तो आगरा में भर्ती हैं,जिनके प्लेटलेट्स काउंट कम पाए गए हैं.

Advertisements
Advertisement