Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: ग्राम प्रधान ने की अधिकारियों से शिकायत, सपा नेता व समर्थक पर मलबा व सरिया उठा ले जाने का आरोप

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर के लंभुआ में ग्राम प्रधान ने मलबा व सरिया उठा ले जाने का सपा नेता पर आरोप लगाया है, महिला ग्राम प्रधान गीता देवी ने पुलिस और उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है, वहीं सपा नेता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

लंभुआ तहसील क्षेत्र के हरिहरपुर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान गीता देवी पत्नी वेद प्रकाश ने डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ और लंभुआ पुलिस को प्राथर्ना पत्र दिया है. बताया गया कि निष्प्रयोज्य पंचायत भवन को नियमानुसार कार्रवाई के बाद कुछ माह पूर्व धवस्त किया गया था. जिसका मलबा ईंट, गिट्टी, सरिया आदि नीलामी के लिए सुरक्षित रखा गया था.

आरोप है कि सपा नेता राम मूर्ति चौरसिया ने समर्थक सतेंद्र वर्मा आदि के साथ मिलकर करीब 10 ट्राली मलबा बीते दिनों उठा ले गए, कहा गया है कि जिससे सरकारी संपति को भारी नुकसान पहुंचा है.

सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का दर्ज हो मुकदमा ग्राम प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है, गांव में दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि सपा नेता पंचायत भवन से मलबा उठा ले गए हैं, जो सड़क पर ले जाकर के डलवा दिए हैं, जिससे मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, नाली का पानी भी ब्लॉक हो गया है, जिससे घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर ही रहता है और सपा नेता नाली भी नहीं बनने दे रहे हैं.

दूसरे के ट्रैक्टर से मंगवाया था मलबा

इस बाबत सपा के बाबा साहब डॉ. अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राम मूर्ति चौरसिया ने बताया कि 6 माह पूर्व गांव में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनी सड़क खराब हो गई थी. जिस पर हमने राजेंद्र चौरसिया के ट्रैक्टर ट्राली से मलबा मंगवाया था है अब वह कहां से मलबा लाकर डाले हैं यह मुझे नहीं पता, मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं, लोग मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं.

सड़क पर डाला है मलबा तो भेजेंगे नोटिस इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर प्रवीण कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि राम मूर्ति चौरसिया ने मुझे मलबा डालने के लिए सूचना दी थी. सड़क की मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग का है किसी और व्यक्ति को सड़क मरम्मत का अधिकार नहीं है, यदि उन्होंने सड़क पर मलबा डाला है तो हम उनको नोटिस जरूर भेजेंगे.

Advertisements
Advertisement