Left Banner
Right Banner

चंदौली: डीडीयू स्टेशन पर हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, एसी कोच से पकड़ा गया

 

चंदौली: डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने हत्या के आरोपी को नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल ट्रेन के एसी कोच से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी संदीप कुमार (22) कौशाम्बी जिले के नेवारी गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि संदीप ने हाल ही में विश्वनाथ पुत्र रामफल की हत्या कर दी थी और इस अपराध के बाद फरार हो गया था.

हत्या के बाद से ही संदीप की तलाश जारी थी. जैसे ही पुलिस को संदीप के नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में होने की जानकारी मिली पुलिस ने तुरंत स्टेशन पर घेराबंदी की योजना बनाई. जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, और मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन का निरीक्षण किया और संदीप को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से डीडीयू स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को लेकर पुलिस की सराहना की जा रही है.

Advertisements
Advertisement