विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप पहचान स्थापित करने वाला जशपुर जिले का प्रसिद्ध मधेश्वर पर्वत की प्रतिकृति अब घरों के ड्राइंग रूम से निकलकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जगह बनाने लगा है. यह सड़कों पर दौड़ने वाले एक ट्रक में भी देखने मिला. छत्तीसगढ़ के अमर रोडवेज के मालिक जीवन खलखो ने अपने ट्रक में मधेश्वर पर्वत का आकर्षक चित्र बनाया है. जीवन खलखो की यह पहल हमारे प्रदेश की गौरवशाली धरोहर और कला को सड़कों पर प्रदर्शित करने के लिए सभी के लिए प्रेरणादायक है.
Advertisement
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ये खबर भी पढ़ें
जशपुर: जयमरगा के गढ़पहाड़ की गुफा में प्रागैतिहासिक काल के हैं आदिमकालीन शैलचित्र
Advertisements