कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला कार्यालय, जशपुर के विभिन्न शाखाओं की फाईल नस्ती का अवलोकन किया. उन्होंने पाया कि संबंधित शाखा लिपिकों द्वारा नस्तियां पत्र प्राप्ति के बाद देर से प्रस्तुत की जा रही है. इससे प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही में देरी हो रही है. उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय के समस्त प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अपने प्रभार के समस्त शाखाओं में प्राप्त होने वाले पत्रों का 3 दिन के भीतर निराकरण हेतु नस्ती प्रस्तुत करायेंगे. समय-सीमा में नस्ती प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संबंधित शाखा लिपिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. संबंधित शाखा द्वारा नस्ती प्रभारी अधिकारी के अनुमोदन एवं अधीक्षक शाखा में फाइल/ नस्तीयों को इन्द्राज होने के बाद प्रस्तुत करेंगे. समस्त शाखा प्रभारी अपने प्रभार वाले शाखाओं का प्रति शुक्रवार को टेबल निरीक्षण करेंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ये खबर भी पढ़ें
जशपुर: ट्रक पर बनी दिखी विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग- मधेश्वर पर्वत की अद्भुत चित्रकारी