Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: मामूली कहासुनी में 2 भाइयों को पीटा, विशेष समुदाय के लोगों पर धारदार हथियार से हमले का आरोप

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में दो सगे भाइयों पर विशेष समुदाय के लोगों ने मंगलवार रात धारदार हथियार से हमला बोल दिया. बुरी तरह लहूलुहान दोनों भाइयों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, घटना कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के श्यामनगर अहिमाने की है.

कोतवाली देहात के श्यामनगर अहिमाने की घटना गांव निवासी ऊषा पत्नी लल्लन यादव का आरोप है कि, रात आठ बजे के आसपास उसके पति घर के बाहर दरवाज़े के पास बैठे. उसी समय गांव के ही सलमान, रुखसार, कैसर पुत्रगण अनवर अली वहां आए. वो लोग इधर-उधर कर रहे थे, जिस पर पति को संदेह हुआ इस पर उन्होंने उन लोगों को वहां से हट जाने को कहा. इस मामूली सी बात पर वे सभी मेरे पति पर हमलावर हो गए.

घर में घुसकर भी की मारपीट

उन लोगों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियार से मेरे पति पर जान से मारने की नीयत से हमला बोला. उन्होंने जब बचाव में गुहार लगाया तो मैं और मेरे जेठ बीच बचाव के लिए दौड़े. इसी दौरान आरोपियों के सगे संबंधी में से उसके जीजा मुख़्तार व मोनू भी हथियार लेकर आए और हमला किए.

उसने ये भी आरोप लगाया कि सभी आरोपी घर में घुसे और वहां भी मारपीट किया, आरोपियों की पिटाई से मेरे पति और जेठ के सिर व शरीर में चोटे आई वे बेहोश हो गए. मदद के लिए जब गांव वाले दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले.

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, इस बाबत एसओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. दो पक्ष में मारपीट हुई है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement