नूरपुर में सफाई कर्मी को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मुरादाबाद किया गया रेफर

बिजनौर : जनपद के नूरपुर नगर के मोहल्ला गांधीनगर के रहने वाले सफाई कर्मी उमेश कुमार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बुधवार को 12 बजे टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया है.

घटना के संबंध में उमेश कुमार के बेटे तिलक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता, जो नगर पालिका परिषद नूरपुर में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं. अपनी ड्यूटी के बाद लगभग दोपहर 12 बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान, चांदपुर तिराहे पर मुरादाबाद की ओर से तेज़ गति में आ रहे एक ट्रक ने उनकी साइकल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में उनके पिता के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.

घायल अवस्था में उमेश कुमार को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया. इस दुर्घटना से परिवार में चिंता का माहौल है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement