रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से 17 विभिन्न विभागों में 242 पदों के लिए 24 से 27 जून 2024 में मेंस परीक्षा ली गई थी. उसके बाद 29 सितंबर को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें कुल 703 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ. चयनित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के लिए 1 अक्टूबर को इसकी तारीख घोषित की गई. 15 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक ये इंटरव्यू होने थे, लेकिन बाद में आयोग ने साक्षात्कार की तारीख आगे बढ़ा दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
18 नवंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2023 स्टेट सर्विस परीक्षा में साक्षात्कार की नई डेट घोषित की है. नई तारीखों के मुताबिक अब 18 नवंबर से 28 नवंबर का साक्षात्कार कार्यक्रम होंगे.
दस्तावेजों का कराना होगा सत्यापन: लिखित परीक्षा में चयनित सभी परीक्षार्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन इंटरव्यू के एक दिन पहले करवाना होगा. इसके लिए पहले पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सत्यापन करवाना होगा. अभ्यर्थी प्रथम पाली में सुबह 9: 30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1: 30 बजे तक आयोग कार्यालय पहुंच जाए. बिना सत्यापन करवाए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स सीजीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं.