डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनते दिख रहे हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन, राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है. दुनियाभर के नेता ट्रंप को जीत की बधाई भी दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. पुतिन ने कहा है कि वो अभी ट्रंप को जीत की बधाई नहीं देंगे. क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि वो ट्रंप की नीतियों को देखने के बाद ही उन्हें बधाई देने के बारे में सोचेंगे.
पुतिन क्यों नहीं देंगे ट्रंप को बधाई?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
क्रेमलिन का कहना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद का मूल्यांकन ‘ठोस कदमों’ के आधार पर किया जाएगा. क्रेमलिन ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को उनके कार्यों के आधार पर परखेगा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से कहा, ‘हम ट्रंप की नीतियों के आधार पर फैसला करेंगे.ट्रंप को बधाई देने की राष्ट्रपति की योजना के बारे में जानकारी नहीं थी, क्योंकि अमेरिका एक “अमित्र देश” है.’
जेलेंस्की ने ट्रंप को दी बधाई
हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का भी है. उन्होंने न सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है, बल्कि आगे यूक्रेन का समर्थन करने की भी अपील की है. जेलेंस्की ने कहा है कि वह ट्रंप के उस कथन का समर्थन करते हैं, जिसमें वह ‘ताकत के दम पर शांति’ लाने की बात कहते हैं.जेलेंस्की ने कहा,’मुझे सितंबर में हुई राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी शानदार बैठक याद आती है, जब हमने यूक्रेन और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, जीत की योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को खत्म करने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की थी.’
ट्रंप की जीत चाहता था रूस!
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप का साथ देने का आरोप रूस पर लगता रहा है. रूस पर 2016 और 2020 के चुनाव में भी ट्रंप की मदद करने का आरोप लगा था. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए ट्रंप का सत्ता में बने रहना ज्यादा फायदेमंद है. उसकी वजह भी है. दरअसल, बाइडेन सरकार रूस के प्रति सख्त रही है. जंग शुरू होने के बाद से ही बाइडेन सरकार यूक्रेन को न सिर्फ आर्थिक बल्कि सैन्य रूप से भी मदद कर रही है.