Left Banner
Right Banner

‘मोदी से पूरी दुनिया प्यार करती है…’, PM ने फोन पर दी बधाई तो बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की अविश्वसनीय वापसी पर उन्हें दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को पहले एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी और फिर बुधवार शाम को फोन करके बधाई दी. बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. टेक्नोलोजी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है.”

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ट्रंप ने पीएम से कहा कि मोदी से पूरी दुनिया प्यार करती है. भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं. ट्रंप ने फोन पर पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. पीएम मोदी उन पहले विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की है.

एक्स पर भी पीएम ने दी थी बधाई

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, “मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देता हूं. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं.”

ट्रंप ने तोड़ा 132 साल का रिकॉर्ड

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर की है. 132 साल में वह पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बने हैं, जिसने दोबारा वापसी की है. उनसे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ने ऐसा किया था. ग्रोवर क्लीवलैंड अमेरिका के 22वें और 24वें राष्ट्रपति थे, जिन्होंने 1885 से 1889 और 1893 से 1897 तक सेवा दी. अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप का पहला कार्यकाल 2016 से 2020 के बीच था. हालांकि, 2020 के चुनाव की दौड़ में ट्रंप जो बाइडेन से हार गए थे.

जेलेंस्की ने भी ट्रंप को बधाई दी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. ज़ेलेंस्की ने एक्स पर बधाई पोस्ट में सितंबर में ट्रंप के साथ अपनी बैठक को याद किया. दोनों ने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी और यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमल का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की गई थी.

ये खबर भी पढ़ें

शख्स की 1 बीवी, 4 गर्लफ्रेंड, एक ही बिल्डिंग में रहती थीं सभी, कैसे हुआ पर्दाफाश?

Advertisements
Advertisement