Uttar Pradesh: अमेठी के दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि, खाकी का जरा भी डर नही है, महिला और सीओ आफिस के ठीक सामने आधा दर्जन दबंग ने दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों और लात घूंसों से हमला कर दिया. दबंगो से बचने के लिए दोनों भाई पास में स्थित एक दुकान में घुसे तो, वहां भी दबंगो ने तांडव मचाया और उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान विरोध करने पर दुकान में भी तोड़फोड़ की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के महिला थाना और सीओ ऑफिस के सामने का है, जहां आज सुबह अन्नी बैजल गांव के रहने वाले अतुल सिंह पुत्र रन बहादुर सिंह अपने भाई के साथ गौरीगंज में स्थित ट्रांसपोर्ट पर जा रहे थे. इसी बीच रघुपुर गांव के रहने वाले राजन द्विवेदी, अमन पांडे, दीपक मिश्रा समेत एक अज्ञात दबंग ने दोनों भाइयों पर लाठी डंडों और लात घूंसों से हमला कर दिया. दबंगो से बचने के लिए दोनों भाई पास में ही स्थित एक दुकान में घुसे तो वहां भी दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस दौरान दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो उसकी दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. करीब 10 मिनट तक दबंग बीच सड़क तांडव मचाते रहे लेकिन घटनास्थल से महज 20 मीटर दूर मौजूद महिला थाना और सीओ ऑफिस से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. घटना को अंजाम देकर सभी दबंग मौके से फरार हो गए. दबंगो की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित अतुल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने राजन द्विवेदी, अमन पांडेय और दीपक मिश्र समेत एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर राजन द्विवेदी और दीपक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.