Left Banner
Right Banner

सरकारी शिक्षक ने युवती को दिखाए नौकरी लगवाने के सपने, ऐठे लाखों रुपये

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी खुद एक सरकारी टीचर है. जो पुटपुरा गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ है.

6 लाख में सरकारी नौकरी का दिया झांसा: सरकारी स्कूल में पदस्थ आरोपी टीचर का नाम मनमोहन सिंह है. साल 2019 में आरोपी ने छत्तीसगढ़ शिक्षा कर्मी और प्रयोग शाला सहायक पद की भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से 6 लाख रुपये में सौदा तय किया. एडवांस के तौर पर डेढ़ लाख रुपये लिए. लेकिन ना नौकरी दिलाई और ना ही रुपये वापस किए. जिसके बाद युवती कोतवाली थाने पहुंची और आरोपी के बारे में बताते हुए मामले की शिकायत दर्ज कराई.

कोरबा की युवती की शिकायत पर जांजगीर पुलिस की कार्रवाई: एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि बालको नगर कोरबा की रहने वाली सुलोचना बंजारे ने जांजगीर कोतवाली थाना में आरोपी टीचर मनमोहन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. युवती ने बताया कि जांजगीर के टीचर मनमोहन सिंह ने नौकरी लगाने के नाम पर 2019 में डेढ़ लाख रुपये लिए थे. उसके बाद लगातार घुमा रहा था. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया.

आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर राशि लेना स्वीकार किया. आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. :राजेंद्र जायसवाल, एडिशनल एसपी

आरोपी सरकारी टीचर कई लोगों के साथ कर चुका है धोखाधड़ी: एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि एक अन्य युवती कृष्णा कश्यप ने भी आरोपी टीचर पर पैसे लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जिसकी जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement